Comedian Raju Srivastava is currently fighting the battle of life in Delhi AIIMS. Raju Srivastava is on ventilator for the last 12 days, although it is being said that his health is improving gradually. His whole body movement is better than before. But still the brain is not responding. Doctors have reduced the oxygen supply by 10%. His blood pressure is normal. About 3 days ago an unknown boy went to the ICU of the second floor of AIIMS to admit Raju. This unknown boy reached inside the ICU and started taking selfie with Raju.The staff present there stopped him and questioned him. The family also reached there. He complained to the security. After this a guard was deployed outside the ICU. No one is being allowed to enter the ICU without permission.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव इस वक्त दिल्ली एम्स में जिंदगी की जंग लड़ रहे। बीते 12 दिनों से राजू श्रीवास्तव वेंटीलेटर पर हैं हालांकि कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। उनके पूरे शरीर में मूवमेंट पहले से बेहतर है। मगर, अभी भी ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सप्लाई को 10% तक कम किया है। उनका ब्लड प्रेशर नॉर्मल है।करीब 3 दिन पहले एक अनजान लड़का एम्स के सेकंड फ्लोर के ICU में एडमिट राजू के पास जा पहुंचा। यह अनजान लड़का ICU के अंदर तक पहुंचकर राजू के साथ सेल्फी लेने लगा। वहां मौजूद स्टाफ ने उसको रोककर पूछताछ की। परिजन भी वहां पहुंच गए। उन्होंने सिक्योरिटी में शिकायत की। इसके बाद ICU के बाहर गार्ड की तैनाती की गई। किसी को भी बिना अनुमति ICU में एंट्री नहीं दी जा रही है।
#Rajusrivastava #AIIMSHospitalicu